Tvs electric scooter : TVS कंपनी की स्कूटी आजकल बहुत अच्छी और शानदार आ रही है और लोग इन्हे खूब पसंद कर रहे है, TVS Jupiter 110 को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटी में बहुत है दमदार इंजन के साथ तगड़े फीचर्स भी दिए गए है, और इसमें नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इस मार्किट में आ रही कई साडी स्कूटी से बिलकुल अलग और बेहतरीन बनता है। नया जुपिटर 110 चार वेरिएंट्स में लॉच हुआ है और इसकी कीमत 73,700 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है।
Tvs electric scooter TVS Jupiter 110 design और dimension
Jupiter 110 को काफी प्रीमियम और शानदार बनाया गया है। इसमें ‘इन्फिनिटी’ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (DRL) दी गई है, जो स्कूटर के फ्रंट एप्रन के चौड़ाई तक है। इसके साथ ही, टर्न इंडिकेटर्स भी इंटीग्रेटेड हैं। स्कूटर का एलईडी टेल-लाइट भी DRL के डिज़ाइन की तरह बनाई गयी है और इसमें भी टर्न इंडिकेटर्स इंटीग्रेटेड हैं।
Jupiter 110 की लंबाई 1,848 मिमी है, जो इसके पहले लॉच होने वाली स्कूटी से थोड़ी लम्बी है, लेकिन इसकी ऊंचाई (1,158 मिमी) और चौड़ाई (665 मिमी) थोड़ी कम है। इसके आलावा, स्कूटर का Wheelebase 1,275 मिमी पर बना हुआ है। 770 मिमी की सीट हाइट और 163 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस इसमें दिया गया है जिससे आपको अच्छी राइड का मजा मिलेगा। नए जुपिटर का वजन केवल 105 किलोग्राम है, जिससे इस बहुत ही आराम से चलाया जा सकते है।
Tvs electric scooter Powerful Engine
TVS Jupiter New में एक बिल्कुल नया 113 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो जुपिटर 125 के इंजन की तरह ही है। यह इंजन बहुत ही हल्का है और यह 8 बीएचपी की पावर और 9.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा, इसमें आईएसजी (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर) जोड़ा गया है, जो पावर मोड में और ज्यादा टॉर्क बढ़ाकर 9.8 एनएम तक पहुंचा देता है।
इस नए इंजन के साथ, टीवीएस का दावा है कि यह स्कूटी अपने पिछले लॉच करने वाले स्कूटी से कम फ्यूल खर्च करता है। इसमें दिया गया इंटीग्रेटेड स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी फ्यूल को बचने में मदद करता है,जिससे आप लम्बी दुरी में भी फ्यूल को बचा पाएंगे और कम फ्यूल में लम्बी दुरी कर पाएंगे।
TVS Jupiter 110 Advanced Instrumentation
TVS Jupiter New में कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो महंगे वाले में दिया गया है। इसके अलावा, बेस वेरिएंट्स में अब भी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। एलसीडी क्लस्टर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मैपमाईइंडिया द्वारा पावर्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिया गया है।
स्मार्टएक्सकनेक्ट फोन ऐप में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे कि ‘फाइंड मी’ फंक्शन, एडवांस्ड ट्रिप समरी, कार्बन सेविंग्स और इडलिंग का समय। इसके अलावा, टॉप वेरिएंट में वॉयस असिस्टेंट के अलावा कई सारे फीचर्स भी साथ में दिए गए है
Jupiter 110 बेहतर स्टोरेज और सेफ्टी फीचर्स
Jupiter 110 के फ्यूल टैंक को को नीचे जहाँ हम पैर रखते है वहाँ रखा गया है, जिससे इसमें समान रखने वाली डिग्गी की जगह काफी बढ़ गयी है। और इसमें फ्यूल टैंक की कैपेसिटी में बढ़ जाती है इसमें अब 33 Ltr की कैपेसिटी दी गयी है , जो कि जुपिटर 125 के बराबर है। इसके अलावा, स्कूटर की सीट लंबाई में 756 मिमी है, जो होंडा एक्टिवा 110 की सीट से ज्यादा लम्बी है
TVS Jupiter New में सेफ्टी के लिए कई फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा, टॉप वेरिएंट में 220 मिमी पेटल फ्रंट डिस्क ब्रेक और सभी वेरिएंट्स में ड्रम रियर ब्रेक दिया गया है। यह स्कूटर 12-इंच के पहियों पर चलता है, जिसमें 90/90-सेक्शन टायर्स दिए गए हैं।
Jupiter 110 की Specification
Jupiter 110 में में दिए गए ये सभी फीचर्स इस स्कूटी को सभी दूसरी मार्केट में आ रही नयी स्कूटी से बेहद दमदार और प्रीमियम बनता है। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा और हीरो जूम 110 जैसे लोकप्रिय स्कूटर्स से होगा। इस स्कूटी में दिए गए ये सभी नए फीचर्स, दमदार इंजन, टैंक कैपेसिटी और माइलेज इस स्कूटी को मार्केट में एक नयी जगह देंगे
यह भी देखे
मात्र 5000 की रेंज में आता है यह तगड़ा 5G फ़ोन
Hero glamour 125 : पल्सर को धूल चटाने आयी Hero की नयी बाइक देती है 120 KM का एवरेज, देखे कीमत