TVS Apache RTR 310 New Model इंडिया में बाइक लवर के लिए एक अच्छी बाइक हो सकती है इस बाइक के डिज़ाइन बहुत ही शानदार और स्टाइलिश है और इसे बेहद तगड़े लुक में डिज़ाइन किया गया है यह बाइक आपको बहुत अच्छी परफॉरमेंस देने वाली है और इसमें फीचर्स भी शानदार दिए गए है। आज हम आपको इसी बाइक के बारे में इसकी सारी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले है
Table of Contents
Design
TVS Apache RTR 310 New Model का डिज़ाइन जैसे एक स्पोर्ट बाइक की तरह बनाया गया है इसका एरोडायनामिक की तरह डिज़ाइन और एकदम मजबूत बॉडी की वजह से यह बाइक सबसे अलग और शानदार दिखती है और इस बाइक में दी गयी हेडलाइट्स और LED लाइटिंग से यह बाइक और भी स्टाइलिश लगती है इसके अलावा इसका सस्पेंशन सिस्टम और सीट डिजाइन अगर आप लम्बे सफर में ले जाते है तो आपको उबड़ खाबड़ वाले रास्तो में झटको से बचाता है और बैठने में ज्यादा हार्ड नहीं है।
Powerful Engine
TVS Apache RTR 310 New Model में 312.12 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है यह इंजन 35.6 PS की सबसे जादा पावर @ 9700 rpm और 28.7 Nm का टॉर्क @ 6650 rpm पैदा करता है यह पावर और टॉर्क के मिलने से यह बाइक आपको बहुत तेज स्पीड देने वाली है इसके अलावा Apache RTR 310 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड 7.19 सेकंड में आराम से पा सकती है जिससे जो लोग रेसिंग करते है उनके लिए भी ये बाइक एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
Features
TVS Apache RTR 310 New Model में कई नए नए फीचर्स भी दिए गए है यह बाइक डुअल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लै सकी गयी है जिससे आपको एकदम सेफ रहोगे जब भी अचानक से ब्रेक मरते हो इसमें स्विचेबल ABS, Bluetooth कनेक्टिविटी, और कई तरह के चलाने के मोड दिए गए है जैसे Track, Rain, Sports, Urban, और Super Moto ये सभी दिए गए है इन मोड्स से आप जिस भी सिचुएशन में चलाते है उसके हिसाब से बदल सकते है।
Smart Connectivity
इस बाइक में एक स्मार्ट मोबाइल एप्लिकेशन भी दिया गया है जिससे आप बाइक में कनेक्ट करके काल आये या फिर मैसज ये आपको बताता है इसके अलावा यह आपको नेविगेशन असिस्ट और म्यूजिक कंट्रोल करने के भी ऑप्शंस देता है इसमें बाइक में आपको 5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है जो आपको चलाने वक्त सभी जानकारी जैसे स्पीड, टॉर्क, और RPM को दिखता रहता है।
Safety
सुरक्षा के मामले में TVS Apache RTR 310 New Model बेहतरीन है। इसकेआपको मजबूत चेसिस और सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है जिससे अगर आप उबड़ खाबड़ वाले रास्तो में चलाते है या फिर फिसलन वाली सड़क पे यह आपको शानदार परफॉरमेंस देने वाली है बाइक में डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए है 300 मिमी फ्रंट और 240 मिमी पीछे जिससे आप ज्यादा सेफ और तेज ब्रेक लगा पाओगे।
Battery
TVS Apache RTR 310 New Model में एक 12V / 8AH की लीड-ऐसिड बैटरी दी गयी है इसके हेडलाइट्स और टर्न सिग्नल लाइट्स LED में होते हैं जिससे आपको ज्यादा अच्छी रोशनी और विजिबिलिटी मिलती है इसमें लो फ्यूल इंडिकेटर और पायलट लैंप जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
Size and Weight
इसकी कुल लंबाई 1991 मिमी और चौड़ाई 831 मिमी और ऊँचाई 1154 मिमी है बाइक का वीलबेस 1358 मिमी है जिसकि वजह से यह बाइक कंट्रोल में रहती है इसका केर्ब वेट 169 किलोग्राम है और यह बाइक 130 तक का लोड आराम से झेल सकती है ।
TVS Apache RTR 310 New Model Price
TVS Apache RTR 310 New Model Price ₹2,42,990 है कृपया ध्यान दें कि यह कीमत समय के साथ बदल सकती है। किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए, कृपया संबंधित वेबसाइट या स्टोर पर जाँच करें।
ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
इन्हे भी देखे
New Poco X6 Neo 5G – प्राइस, स्पेसिफिकेशन, कैमरा क्वालिटी देखे सारी जानकारी
What is the price of RTR 310 variant?
TVS Apache RTR 310 New Model Price ₹2,42,990 है कृपया ध्यान दें कि यह कीमत समय के साथ बदल सकती है। किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए, कृपया संबंधित वेबसाइट या स्टोर पर जाँच करें।
What is the mileage of RTR 310?
Apache RTR 310 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड 7.19 सेकंड में आराम से पा सकती है
How much is the Apache 310 budget?
TVS Apache RTR 310 New Model Price ₹2,42,990 है कृपया ध्यान दें कि यह कीमत समय के साथ बदल सकती है। किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए, कृपया संबंधित वेबसाइट या स्टोर पर जाँच करें।