Revolt RV1 electric – स्पेसिफिकेशन, प्राइस, माइलेज देखे पूरी जानकारी

Revolt RV1 electric – भाई साहब आजकल पेट्रोल और डीज़ल की प्राइस बहुत जादा बढ़ रहे है और तभी आजकल बहुत से लोग बाइक्स हो या कार ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाली ही लेना पसंद कर रहे है क्युकी इसमें एक बार ज्यादा पैसा तो लग जाता है लेकिन बाद में पेट्रोल हो या डीज़ल में बच जाता है। और इसी बीच में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV1 लांच हो गयी है। तो आज इस लेख में हम आपको इसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में सारी जानकारी देने वाले है की क्यों यह आपके लिए एक सही बाइक हो सकती है।

Revolt RV1 electric

Revolt RV1 electric design and style

Revolt RV1 का डिजाइन इंडिया में एक नया ही लुक देता है । इसका शानदार और बिलकुल नया लुक के साथ इसमे दिए गए ग्राफिक्स और रंगीन कवर की वजह से यह बाइक और भी खूबसूरत लगती है।इसमें दिए गए LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स से इस बाइक की खूबसूरती भी बहुत बढ़ जाती है और ये रात में आपको बहुत अच्छी रोशनी देती है। इस बाइक को स अभी ऐज के लोग पसंद कर रहे है और यह बनी भी सभी के लिए है और इसमें दिए गए कलर्स की वजह से यह और भी लोगो को पसंद आती है।

Revolt RV1 electric battery and range

Revolt RV1 के बैटरी बहुत तगड़ी है जिससे यह बके सभी को टककर दे रही है। इसमें लगी 3.24 kWh की लिथियम-आयन बैटरी एक बार चार्ज करने पर 150-200 किलोमीटर तक बड़े आराम से चल जाती है।और इसी वजह से आपक इससे लम्बे सफर पे भी जा सकते हो वबीना किसी चिंता के। बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का टाइम लगता है जोकि आजकल बिजी होने के हिसाब से बिलकुल सही है। इसके अलावा कंपनी ने बैटरी के लिए एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम भी दिया है जिससे आपकि बैटरी की लाइफ और भी ज्यादा हो और यह ज्यादा दिन तक चले।

Revolt RV1 electric performance

Revolt RV1 आपको बहुत तगड़ी परफॉरमेंस देनी वली है। इसमें 5000 वाट की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जिससे बाइक को तेज स्पीड और टॉर्क मिलती है। इस मोटर की वजह से स्कूटर की acceleration बेहतरीन होती है और यह चढ़ाई वाले रास्तों पर भी अच्छी तरह से काम करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85-90 किमी/घंटा तक पहुँच सकती है जोकि सिटी के हिसाब से बिलकुल ठीक है। इसका सस्पेंशन सिस्टम भी बहुत बढ़िया है जिससे आपको उबड़ खाबड़ सड़को पे भी झटके महसूर नहीं होने वाले है।

Revolt RV1 electric smart features

Revolt RV1 में स्मार्ट फीचर्स की कोई कमी नहीं है। इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जो बाइक को चलाने के वक्त बैटरी चार्ज, स्पीड और सारी जानकारी आपको दिखता है। इसके अलावा स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया हैजिससे आप इसे अपने फ़ोन से कनेक्ट कर सकते हो और और आपको इस बाइक को ट्रैक कर सकते है और इसमें आपको सर्विस रिमाइंडर भी मिलेगा। इस फीचर्स से आपको चलने में बेहद आराम मिलने वाली है और आपके बाइक को सेफ भी रखता है।

Revolt RV1 electric safety

सुरक्षा के मामले में भी Revolt RV1 ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसमें ड्यूल डिस्क ब्रेक्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और  सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है जिससे आप ज्यादा सुरक्षित और आराम महसूस करोगे। इसमें दिए गए ब्रेक आप तुरंत एक जगह पे अपनी बाइक रोक सकते हो और इसका सस्पेंशन सिस्टम ऊबड़ खाबड़ सड़को पर भी आपको आराम देता है।

Revolt RV1 electric price

Revolt RV1 की कीमत इंडियन मार्किट में  ज्यादा भी हो सकती है। यह स्कूटर आपके बजट में फिट भी हो सकता है, और इसके साथ ही कंपनी ने इसकी सर्विस और वारंटी के मामले में भी अच्छा सपोर्ट दिया है।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

Triumph Speed t4 – प्राइस, कीमत, माइलेज और सारी जानकारी

How much does Revolt cost?

₹1.25-1.5 लाख (अनुमानित)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
New Tecno Spark 30C मात्र 8000 में 5G फ़ोन Jammu kashmir election result – जाने किसकी हुई विजय Rajat Dalal in Bigboss आते ही कर डाला झगड़ा Abhay Verma मुंबई में कास्टिंग काउच का सामना करने के बाद लौटे अपने घर hailaja Paik, the Dalit scholar who was awarded Rs 67 lakh