Oneplus new best smartphone – Oneplus Nord ce 4 मार्किट में तहलका मचा रहा है , इसमें बहुत सरे प्रीमियम फीचर्स दिए गए है जो कई सरे नए फ़ोन को आसानी से टक्कर दे रहा है यह फ़ोन अप्रैल में लॉच हुआ था और इसके दमदार लुक और शानदार फीचर्स की वजह से ये अभी भी ट्रेंडिंग में है, आज हम इस पोस्ट में आपको वनप्लस के इस स्मार्टफोन के बारे सारी डिटेल देंगे ।
Oneplus new best smartphone Nord Ce 4 design and body
Oneplus Nord Ce 4 फ़ोन का डिज़ाइन काफी ब्यूटीफुल है। इसका साइज 162.5 x 75.3 x 8.4 मिलीमीटर है, जिससे इसे हाथ में आसान से पकड़ के रख सकते है। फोन का वजन सिर्फ 186 ग्राम है, जिससे यह न तो बहुत भारी है और न ही हल्का। इसके साथ ही, फोन में IP54 सर्टिफिकेशन है, जिससे इसमें धूल और पानी जाने के चान्सेस बहुत ही कम है। इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट है, जो नैनो-सिम कार्ड्स को भी एक्सेप्ट करता है।
Oneplus new best smartphone Nord Ce 4 display
Oneplus Nord Ce 4 फोन का डिस्प्ले एक 6.7 इंच की Fluid AMOLED स्क्रीन है, जो 1 बिलियन से भरपूर है । इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.3% है, जिसका मतलब है कि स्क्रीन काफी बड़ी और बेज़ल्स बहुत पतले हैं। डिस्प्ले की रेजोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल्स है, जो शानदार पिक्सल डेंसिटी (394 पीपीआई) देता है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग बहुत शानदार तरीके से होती है। HDR10+ सपोर्ट और 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के कारण धूप में भी स्क्रीन देखने में कोई दिक्कत नहीं होती।
Oneplus new best smartphone Nord Ce 4 Performance
Oneplus Nord Ce 4 परफॉर्मेंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है, जो 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर बना हुआ है। इसमें ऑक्टा-कोर CPU है, जिसमें एक हाई-परफॉर्मेंस Cortex-A715 कोर 2.63 GHz की स्पीड पर चलता है, जबकि बाकी कोर 2.4 GHz और 1.8 GHz की स्पीड पर चलते है। इसके साथ ही Adreno 720 GPU का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए बहुत जरूरी है। चाहे आप गेमिंग कर रहे हों या मल्टीटास्किंग, यह फोन बिलकुल आराम से इन सब चीजों को सभाल सकता है।
Oneplus new best smartphone Memory and storage
Oneplus Nord Ce 4 में आपको 128GB और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के वैरिएंट्स मिलते हैं, दोनों ही वेरिएंट्स में 8GB की RAM होती है। यह स्टोरेज UFS 3.1 की टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिससे डेटा ट्रांसफर की स्पीड बहुत तेज होती है। इसके अलावा, अगर आपको स्टोरेज बढ़ाने की जरूरत पड़ती है तो आप इसमें वो भी कर सकते हो, आप इसमें Chip कार्ड लगा सकते है, लेकिन यह इसमें दूसरे सिम की जगह ही इन्सर्ट होती है तो आपको एक सिम ही इस्तेमाल कर पाओगे।
Oneplus new best smartphone Nord Ce 4 Camera
Oneplus Nord Ce 4 कैमरा के मामले में, यह फोन भी बहुत तगड़ा है। इसके मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसमे OIS का सपोर्ट दिया गया है। यह फ़ोन फोटो खींचते समय या वीडियो बनाते समय बहुत कम हिलता है, जिससे फोटो और वीडियो दोनों ही बहुत शानदार आती है। इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है, जो 112-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, ड्यूल-LED फ्लैश, HDR, और पैनोरमा मोड जैसे तगड़े फीचर्स भी इसमें दिए गए है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 1080p तक की रिकॉर्डिंग कर लेता है।
Oneplus new best smartphone Sound और Audio
Oneplus Nord Ce 4 फ़ोन में स्टीरियो स्पीकर दिए गए है, जो बहुत तगड़ी आवाज और बेस देते है। लेकिन, इसमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है, लेकिन यह 24-बिट/192kHz हाई-रेज ऑडियो और वायरलेस हाई-रेज ऑडियो के फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको गाना सुनंने बहुत शानदार लगता है।
Oneplus new best smartphone कनेक्टिविटी और सेंसर्स
Oneplus Nord Ce 4 कनेक्टिविटी के लिए, यह स्मार्टफोन वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, और USB Type-C 2.0 पोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, और QZSS लोकेशन सर्विसेज इस फ़ोन में दी गयी है। फोन में NFC नहीं है। सेंसर में इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, और कम्पास दिया गया है।
Oneplus Nord Ce 4 Battery और चार्जिंग
Oneplus Nord Ce 4 में 5500mAh की बड़ी और दमदार बैटरी दी गयी है, जिससे आप पुरे दिन फ़ोन आराम से चला सकते हो। इसे 100W की फास्ट चार्जिंग दी गयी जैसे जिससे आपका फ़ोन मात्र कुछ मिंटो में चार्ज हो जायेगा। यह 29 Min में 100% चार्ज कर देता है।
Oneplus Nord Ce 4 कलर और कीमत
Oneplus Nord Ce 4 दो कलर्स में लॉच हुआ है सेलेडन मार्बल और डार्क क्रोम। इसकी प्राइस ₹24,999 है, जो इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए सही प्राइस है।
इन्हे भी देखे
Vivo new best smartphone DSLR जैसा धांसू कैमरा और दमदार लुक के साथ धूम मचाने आया Vivo का यह 5G Phone
KL duel 125 : Price, Top features, powerful mileage and specification