New TVS Raider 125 Flex Fuel – पल्सर को धुल चटाने आ गयी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये बाइक

आजकल तो रोज कोई न कोई गाड़ी लांच हो रही है और इंडिया में बाइक का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ रहा है जादातर स्पोर्ट बाइक को लोग लेना पसंद कर रहे है तो इसी बीच TVS एक नयी बाइक लांच करने जा रही है जिसका नाम है New TVS Raider 125 Flex Fuel इस बाइक को ऐसा बताया जा रहा है की यह जनवरी 2025 के आस पास लॉच करी जाएगी और इस बाइक का प्राइस ₹ 1,00,000 से ₹ 1,10,000 के होने की संभावना बताई जा रही है तो आज हम आपको इस पोस्ट में इस बाइक के बारे में सारी डिटेल्स शेयर करने वाले है।

New TVS Raider 125 Flex Fuel

Design

New TVS Raider 125 Flex Fuel बहुत तगड़ा बनाया गया है क्योकि पिछले मॉडल को लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया था और इसका जो लुक है वो स्पोर्ट बाइक की तरह है जिससे इसे जो नए नए लड़के है वो बहुत ज्यादा लेना पसंद करते है इस बाइक में आपको LED हेडलाइट, टर्न सिग्नल लाइट और टेल लाइट से लैस किया गया है जिससे इसके लुक में और भी निखार आ जाता है इसके अलावा stepped seat जो दिया गया है यह केवल बैठने में मस्त नहीं है इसके आलावा यह बाइक की लुक को और भी बेहतरीन बना देता है।

Engine and performance

New TVS Raider 125 Flex Fuel में 124.8 cc का इंजन लगाया गया है जो 11.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जिससे जब इसे चलते है तो बहुत शानदार एक्सपीरियंस मिलता है इसमें जो इंजन दिए गया है ये काफी दमदार है इसलिए आपको तगड़ी परफॉरमेंस देगा और अगर आप शहर में रहते है और भीड़ भाड़ वाले इलाके में ये और भी जबरदस्त परफॉरमेंस देता है।

Barking and suspension

New TVS Raider 125 Flex Fuel के ब्रेकिंग सिस्टम में सीबीएस (Combined Braking System) दिया गया है जिससे आपकी सेफ्टी बहुत जादा बढ जाती है इसके आगे वाले पहिये में डिस्क ब्रेक दिए गए है और पीछे वाले में ड्रम ब्रेक दोनों ब्रेक के कॉम्बिनेशन से अगर आपको कही पे अचानक से बाइक को रोकना पड जाये तो ये आराम से रुक जाती है सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे में मोनोशॉक सस्पेंशन लगा हुआ है जिससे अगर आप उबड़ खाबड़ वाली सड़क पे बाइक चला रहे हो तो आपको हचके यानि झटके बहुत कम महसूस होंगे।

New TVS Raider 125 Flex Fuel Features

New TVS Raider 125 Flex Fuel में कई नए नए और शानदार फीचर्स ही दिए गए है इसमें  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए है जिसमे जब इसे चलाते है तो बाइक की साड़ी जानकारी जैसे स्पीड, ओडोमीटर और फ्यूल गेज ये सभी बताता है  इसके अलावा इसमें कॉल/SMS अलर्ट्स और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी नोटिफिकेशन भी इसमें दिखती है अगर आप इसे मोबाइल से अपने कनेक्ट कर लेते हो ।

Tires and wheels

New TVS Raider 125 Flex Fuel में 17 इंच के एलॉय व्हील्स लगे हुए है जिससे यह बाइक बिलकुल जैसे स्पोर्ट बाइक की तरह लगती है और आगे में 80/100 – 17 और पीछे में 100/90 – 17 के टायर्स लगाए गए हैं जिससे इस बाइक को सड़क पर बहुत अच्छी ग्रिप मिलती है और ये कंट्रोल में रहती है और जो टायर लगे हुए है ये ट्यूबलेस है जिससे अगर ये पंचर हो जाता हो तो भी सेफ रहता है।

Competition

New TVS Raider 125 Flex Fuel मार्किट में बहुत सी बाइक से होने वाली है जैसे कि Hero Xtreme 125R, Hero Super Splendor Xtec और Bajaj Pulsar NS125

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

Rooftop Gardening : 10 फलदार पेड़ अब आपके घर की छत पर! जानें आसान तरीके

New tvs raider 125 flex fuel price

इस बाइक का प्राइस ₹ 1,00,000 से ₹ 1,10,000 के होने की संभावना बताई जा रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version