New Honor 200 Lite 5g 2024 में Honor ने अपने नए और बेहतरीन फ़ोन Honor 200 Lite को लॉन्च किया है और यह फ़ोन डिज़ाइन के मामले में जबरदस्त है और फीचर भी शानदार दिए गए हैइसमें आपको बेहद तगड़े स्पेसिफिकेशन दिए गए है और इस फ़ोन का लुक भी बहुत स्टाइलिश है । आज हम इस लेख में इसी फ़ोन के बारे में आपको साड़ी डिटेल्स बताने वाले है।
Table of Contents
New Honor 200 Lite 5g 2024 design and display
Honor 200 Lite का डिज़ाइन बेहद शानदार और स्टाइलिश है। इसकी वजन केवल 166 ग्राम है और मोटाई 6.8 मिमी है जिसकी वजह से यह फ़ोन बहुत हल्का है और पतला भी है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल है। और डिस्प्ले का 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है जिससे आप बेहतरीन तरीके से गेमिंग कर सकते हो यह सोशल मीडिया चला सकते हो।
इसका स्क्रीन टू बॉडी लगभग 89.9% है जिससे आपको एक फुल विज़न एक्सपीरियंस मिलता है। चाहे आप मूवी देख रहे हों या गेम खेल रहे हों इसके डिस्प्ले की क्वालिटी आपको एकदम शानदार फीलिंग देने वाली है।
New Honor 200 Lite 5g 2024 performance
Honor 200 Lite में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर है जो 6nm आर्किटेक्चर पर बने गया है। यह प्रोसेसर दो क्लस्टर्स में बंटा हुआ है हाई परफॉरमेंस वाले 2.4 GHz Cortex-A76 और एक 2.0 GHz Cortex-A55। इसका मतलब है कि आप बिना किसी लैग के भारी गेम और मल्टीटास्किंग आराम से बड़े आसानी से कर सकते है।
इस स्मार्टफोन में दो वेरिएंट्स हैं 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज। इस ऑप्शन्स को आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हो और दिए गए स्टोरेज में आप अपनी साडी फाइल आराम से रख सकते हो।
New Honor 200 Lite 5g 2024 camera
Honor 200 Lite आपको बेहद तगड़ा फ़ोन कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का मेन कैमरा दिया गया है जिससे अआप अणि शानदार और बेहद क्लियर फोटो खींच सकते हो चाहे आप दिन में खींचो या रात में खींच रहे हो। इसके अलावा 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस भी है जिससे आप हर एंगल में हर तरह की फोटो आराम से खींच सकते हो।
वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए आप 1080p पर 30fps में वीडियो बना सकते हैं और आप इसे सोशल मेडी पर आराम से पोस्ट कर सकते हो। इसमें आपको आगे वाला सेल्फी कैमरा 50MP दिया गया है जिससे औ अपनी बेहद क्लियर सेल्फी और वीडियो कालिंग कर सकते हो।
New Honor 200 Lite 5g 2024 battery and charging
Honor 200 Lite में 4500mAh की बैटरी दी गयी है जिसे आप यदि नार्मल फ़ोन यूज करते हो तो पूरा दिन आराम से चलेगी। 35W की फास्ट चार्जिंग भी इसमें आपको दी गयी है जिससे आप अपना फ़ोन बहुत जल्दी चार्ज भी कर सकते हो। और अगर आप एक बार चार्ज कर लिए तो आप इसे पूरा दिन बिना दोबारा चार्ज किये आराम से चला पाओगे।
New Honor 200 Lite 5g 2024 software and connectivity
यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित MagicOS 8 के साथ दिया गया है। यह फ़ोन चलाने में बहुत स्मूथ है और हैंग भी नहीं करता है। इसमें 5G कनेक्टिविटी Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, और Bluetooth 5.1 जैसे सभी जरूरी फीचर्स आपको इस स्मार्टफोन दिए गए है।
इस स्मार्टफोन में डुअल SIM सपोर्ट भी है जिससे आप दोनों सिम कार्ड का आसानी यूज कर सकते हो एक साथ जो बहुत काम स्मार्टफोन में ये फीचर्स अब अवेलेबल है। इसके अलावा GPS, GLONASS, GALILEO, और BDS जैसी लोकेशन सर्विसेज भी भी इस फ़ोन में आपको दी गयी है।
New Honor 200 Lite 5g 2024 safety features
इस स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिससे आप फ़ोन कोई अनलॉक नहीं कर सकता है। इसके साथ इसमें एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और कंपास जैसे कई सेंसर दिए गए है।
New Honor 200 Lite 5g 2024 price
Honor 200 Lite को तीन शानदार कलर्स में लांच किये गया है Starry Blue, Cyan Lake, और Black। इसकी कीमत लगभग ₹17,000 है
ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
इन्हे भी देखे
New Lava blaze 3 5G 2024 – कीमत, बैटरीस्पेसिफिकेशन और सारी डिटेल
What is the price of Honor 200 Lite in India?
Honor 200 Lite को तीन शानदार कलर्स में लांच किये गया है Starry Blue, Cyan Lake, और Black। इसकी कीमत लगभग ₹17,000 है
What is the processor of Honor Lite 200?
Honor 200 Lite में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर है जो 6nm आर्किटेक्चर पर बने गया है। यह प्रोसेसर दो क्लस्टर्स में बंटा हुआ है हाई परफॉरमेंस वाले 2.4 GHz Cortex-A76 और एक 2.0 GHz Cortex-A55