New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake – प्राइस, माइलेज और बाइक की सारी स्पेसिफिकेशन

New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake – इंडिया में बाइक का क्रेज बहुत ज्यादा है और उनमे से मिडिल क्लास वालो की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है हीरो स्पेलेंडर इस बाइक सबसे ज्यादा लोग खरीदते क्योकि यह एक शानदार डिज़ाइन और तगड़े एवरेज वाली बाइक है मुझे नहीं लगता इस बाइक से भी जादा कोई बाइक एवरेज देती होगी तो आज हम इस पोस्ट में इसी बाइक के नए मॉडल के बारे में आपको बताएँगे।

New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake

New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake design and looks

Hero Splendor Plus XTEC का डिज़ाइन बहुत खूसूरत और प्रीमियम है यह बाइक क डिज़ाइन सबसे जाड पसंद किया जाता है साथ में यह हलकी भी बहुत है इसमें हलके लेकिन मजबूत पार्ट्स का यूज किया गया है। इसकी स्टाइलिश हेडलाइट और नए तरीके से डिज़ाइन की गई टेललाइट की वजह से यह बाइक अब और भी शानदार हो गयी है इस बाइक के फ्यूल टैंक का डिज़ाइन भी मस्त है जिसकी वजह से यह बाइक और भी पतली हो जाती है यह बाइक आपको कई कलर्स में अवेलेबल है जैसे मैट ब्लैक, पियानो ब्लैक और अलग अलग कलर्स जिसे आप अपने पसंद से कलर्स सेलेक्ट कर सकते हो लेकिन इसा सबसे जादा पसंद किये जाने वाला कलर ब्लैक है।

New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake infotainment 

Hero ने Splendor Plus XTEC में में कई नए नए फीचर्स दिए गए है इसमें आपको ब्लूटूथ के फीचर मिल जाता है जिससे आप अपने फोन के इसमें कनेक्ट कर सकते हो और आपको काल अलर्टस या फिर कोई मैसज आएगा और कई सारी जानकारी आपको बताएगा इसके अलावा इसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर भी है जो आपकी बाइक की स्पीड दिखता है लेकिन साथ में कई सारी डिटेल्स बताता है जैसे कि ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, और फ्यूल कितना बचा है।

New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake engine and performance

इस बाइक में 97.2 सीसी का एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 8.1 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन बहुत बेहतरीन माइलेज और पिकप देता है। Splendor Plus XTEC की यह सबसे बड़ी खासियत है की यह बाइक माइलेज बहुत तगड़ा देती है और शहर में घुमाने के लिए बिलकुल परफेक्ट है। इसक सस्पेंशन चाहे उबड़ खाबड़ सड़क हो लेकिन यह जादा झटके महसूस नहीं होने देता है।

New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake mileage

Hero Splendor Plus XTEC को सबसे जाड लोग इसके माइलेज की वजह से भी खरीदते है यह 70-75 किमी/लीटर का दमदार माइलेज देती है जिससे आपका खर्च भी बचता है और फ्यूल भी जल्दी भरवाना नहीं पड़ता और आजकल ये बाइक जो लोग जोमाटो या स्विग्गी या कोई और में चलते है वो लोग खरीद रहे है क्युकी इस माइलेज से उनका खर्च काफी ज्यादा बच जाता है और वो ज्यादा आर्डर डिलीवर कर देते है। 

New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake safety

अगर आप सेफ्टी की बात करंगे तो इसमें कई सेफटी फीचर्स दिए गए है  इसमें Disc ब्रेक्स का यूज किया गया है जिससे आप अचानक कोई भी जानवर आता है या फिर कुछ भी आप एकदम से बाइक को रोक सकते हो इसके अलावा इसमें आपको मजबूत चेसिस और टायर दिए गए है जिससे आप बाइक को आसानी से हैंडल कर सकते हो। 

New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake riding experience

Hero Splendor Plus XTEC के बैठने की जगह बहुत अच्छी और आरामदायक भी है इसमें आपको चौड़ी और काम टाइट सीट दी गयी है जिससे आप लाबी दुरी जाने पर इसमें कोई दिक्कत नहीं आती है इसकी हैंडल करना भी बहुत आसान है। 

New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake advance features

  • स्पीडोमीटर: डिजिटल स्पीडोमीटर से आपको एकदम करेक्ट जानकारी दिखाई देती है
  • इंजन कट-ऑफ स्विच:सेफ्टी को देखते हुए  यह स्विच आपके लिए बहुत जरूरी है
  • पेट्रोल टैंक: लगभग 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जोकि लम्बी दुरी के लिए जरूरी है
  • लाइटवेट चेसिस: बाइक का वजन केवल 112 किलोग्राम है जो इसे चलाने में आसान बनाता है

New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake price

New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake का प्राइस ₹78,564.00 से ₹84,775.00 के बीच में है

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

New Honor 200 Lite 5g – 200MP कैमरा, कीमत, स्पेसिफिकेशन और फ़ोन की पूरी जानकारी

What is the price of Hero Splendor XTEC disc brake?

New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake का प्राइस ₹78,564.00 से ₹84,775.00 के बीच में है

What is the price of Hero Splendor disc brake new model?

New Hero Splendor Plus XTEC Disc brake का प्राइस ₹78,564.00 से ₹84,775.00 के बीच में है

What is the mileage of Splendor XTEC 2024 model?

Splendor XTEC 2024 model 70-75 किमी/लीटर का दमदार माइलेज देती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version