Maruti suzuki fronx : Maruti Suzuki ने बहुत जल्द ही धमाकेदार लुक में भारत में अपनी नई SUV, Fronx, को लॉन्च किया है। इस नई सुजुकी को बहुत शानदार और तगड़े लुक में लॉच किया गया है और यह लोगो को बहुत पसंद आ रही है। इस पोस्ट में इस नई सुव की सभी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले है , हम Maruti Fronx के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, और प्रतिस्पर्धियों जानकारी बताएँगे।
Maruti suzuki fronx price and variants
Maruti suzuki fronx की कीमत ₹7.51 लाख रुपये से शुरू होकर ₹13.04 लाख रूपए तक जाती है, जो इसकी वेरिएंट्स और फीचर्स के हिसाब से रखी गयी है। इस कार को पांच वेरिएंट्स में लांच किया गया है जो है Sigma, Delta, Delta+, Zeta, और Alpha – इनमे बहुत दमदार और तगड़े फीचर्स दिए गया है। ये वेरिएंट्स अलग-अलग ट्रिम्स के साथ दिए गए है जो कस्टमर के जररूरतो के हिसाब से दिए गए है।
Maruti suzuki fronx engine and performance
Maruti suzuki fronx में दो पेट्रोल इंजन दिए जाने वाले है। पहला 1.2-लीटर K-Series Dual Jet, Dual VVT इंजन दिया जायेगा, जो 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT जैसे ऑप्शन में मिलने वाला है। दूसरा इंजन 1.0-लीटर K-Series टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 99bhp की पावर और 147.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे ऑप्शन में मिलने वाला है।
इस इंजन के साथ मारुती मारुती फ्रांस का पावर और परफॉरमेंस बहुत तगड़ी हो जाती है और यह बहुत शानदार ड्राइविंग की फील देता है
Maruti suzuki fronx features and interior
Fronx की बाहर की डिज़ाइन और लुक बहुत ही शानदार है लोग इसे बहुत पसंद कर रहे है और यह दिखने में बहुत स्टाइलिश दिखती है। इसमें दिए गए कूपे-लाइक C-Pillar और LED स्ट्रिप, जो कार के चारो तरफ लगी हुई है से कार और भी खूबसूरत और शानदार लगती है। इसके अलावा, कार के रियर में सिग्नेचर LED ब्लॉक टेल लाइट्स भी लगी हुई हैं।
अंदर की तरफ, Fronx में डुअल-टोन थीम, नौ इंच का SmartPlay Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और Android Auto और Apple CarPlay से लैस शानदार फीचर्स दिए गए है। हेड्स-अप डिस्प्ले, फ्लैट-बॉटम थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 40 से अधिक इंटेलिजेंट कनेक्टेड कार फीचर्स इस SUV को सबसे स्टाइलिश और दमदार बनाते है
Maruti suzuki fronx safety
सुरक्षा के मामले में, इस कार में सभी फीचर्स दिए गए है कोई भी कमी नहीं छोड़ी गयी है। इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) के साथ हिल होल्ड असिस्ट और रोलओवर मिटिगेशन, ब्रेक असिस्ट, और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स सभी दिए गए है जिससे आप काफी सुरक्षित महसूस करोगे। ये सभी फीचर्स आप और आपके साथ ड्राइविंग करने वालो को सुरक्षा देते है।
Maruti suzuki fronx mileage and fuel option
Maruti Fronx पेट्रोल और CNG दोनों तरह के वैरिएंट्स में लांच किया गया है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 20.01 से 28.51 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है, जो कि काफी अच्छा है और लम्बी दुरी पे जाने के लिए भी बहुत शानदार है। CNG वेरिएंट भी पर्यावरण और कम खर्च से देखने पर एक अच्छा ऑप्शन है।
Maruti Suzuki Fronx Dimensions and ground clearance
Maruti Fronx की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1765 मिमी और ऊँचाई 1550 मिमी है, जिससे यह एक अच्छे लुक वाली SUV बन जाती है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी है, जो इसे एक और भी शानदार बनता है।
Maruti Suzuki Fronx fuel tank and waiting period
Fronx के फ्यूल टैंक का कैपेसिटी 37 लीटर और 55 लीटर के दो शानदार ऑप्शन दिए गए है। इसके अलावा, इसकी कम से कम वेटिंग टाइम 26 हफ्ते तक बताई जा रही है, जो की इसकी बढ़ती हुई डिमांड के हिसाब से रखी गयी है।
Maruti Suzuki Fronx Competition
Maruti Fronx का मुकाबला Tata Punch, Kia Seltos, Hyundai Venue, और Citroen C3 जैसी SUVs से है। इन Competition के बीच, यह कर अपने तगड़े फीचर्स और शानदार लुक के वजह से लोगो को खूब पसंद आ रही है।
Conclusion
Maruti Suzuki Fronx एक बहुत ही शानदार और स्टाइलिश लुक वाली तगड़ी है SUV है जो अपने डिजाइन, फीचर्स और powerful performance के साथ इंडिया के कार मार्किट में कब्ज़ा कर रही है। इसके स्पोर्टी लुक, फीचर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स, ड्राइविंग फीचर्स से यह कार सभी लोगो की पसंद बनी न हुई है। यदि आप एक नई SUV की तलाश में हैं जो स्टाइल, जो आपको एक तगड़ा लुक और शानदार फीचर्स के साथ हो तो आप इस SUV को ले सकते है ।
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पे विजिट करे
इन्हे भी देखे
लड़कियों के लिए आ गयी सबसे सस्ती Scooty