iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro को जल्द ही कंपनी लांच करनी वाली है इन फ़ोन की कई सारी जानकारी सामने निकलकर आयी है और इन स्मार्टफोन को दिसम्बर में लांच किये जाने की संभावना है यह फ़ोन पिछले लांच किया गए मॉडल Neo 9 से जादा अच्छी स्पेसिफिकेशन के साथ लांच हो रहा है तो चलिए आपको इस नए स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी बताते है।
Table of Contents
Display and Battery
iQOO Neo 10 सीरीज़ में 1.5K गेमिंग फ्लैट डिस्प्ले लगी हुई है और यह सबसे जादा खुसी वाली बात है गेमिंग करने वाले लोगो के लिए क्योकि इसमें गेम एकदम मक्खन की तरह चलने वाला है इसमें हाई रिफ्रेश रेट तो दिया ही गया है साथ में इसमें अल्ट्रा-नैरो बेज़ल्स भी होंगे जिससे एक immersive एक्सपीरियंस मिलने वाला है इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6500mAh की तगड़ी बैटरी दी गयी है जो एक बार फुल चार्ज करने के बाद ख़तम होने का नाम नहीं लेगी चाहे आप गेमिंग करो या मल्टीटास्किंग अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है iQOO ने
Processor
iQOO Neo 10 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जबकि Neo 10 Pro में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया जायेगा ये प्रोसेसर पिछले मॉडल्स के Snapdragon 8 Gen 2 और Dimensity 9300 से बहुत ज्यादा पावरफुल होगा इइससे इसकी परफॉरमेंस में सुधार होगा खासकर गेमिंग वालो के लिए ये परफेक्ट रहेगा।
iQOO Neo 10 Camera
कैमरा की बात करें तो iQOO Neo 10 सीरीज़ में 50MP का वाइड एंगल और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है साथ ही एक 32MP का कैमरा भी इसमें दिया गया है जिससे इसमें बेहद क्लियर और शानदार फोटो ले सकते है और इसमें कुछ फोटो खींचने के मोड दिए गए है जैसे नाइट, पोर्ट्रेट, और टाइम लैप्स ये सभी फोटो में चार चाँद लगा देते है फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है जो शानदार सेल्फी क्लिक करता है और वीडियो कालिंग की भी क्वालिटी शानदार होती है।
Sensor and Charging
इन स्मार्टफोनों में एक ultrasonic in-display फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिससे फ़ोन तो जल्दी अनलॉक तो ही जाता है साथ में यह फ़ोन सेफ भी रहता है इसके साथ फोन में 100W फास्ट चार्जिंग दी गयी है मतलब बैटरी तो तगड़ी दी ही गयी है और इस फ़ास्ट चार्जिंग से यह मात्र कुछ मिनट में फुल चार्ज भी हो जाएगी पिछले मॉडल में 120W चार्जिंग थी लेकिन इस बार थोड़ा कम स्पीड पर ध्यान दिया गया है।
iQOO Neo 10 Design
iQOO Neo 10 सीरीज़ का डिज़ाइन भी बहुत बहुत शानदार बनाया गया है ये फोन मेटल मिडल फ्रेम के साथ आ रहे हैं जो कि Neo 9 के प्लास्टिक फ्रेम से एक बहुत अच्छा अपग्रेड हुआ है ये डिवाइस फ्लैट एजेस के साथ आएंगे जो उन्हें एक प्रीमियम लुक देंगे डिस्प्ले में HDR10+ और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गयी है जिसे इसकी स्क्रीन कड़ी धुप में भी आसानी से दिखाई देती है।
Competition
iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro स्मार्टफोन्स को OnePlus Ace 5, Realme GT Neo 7, और Redmi K80 जैसे अच्छे और शानदार फ़ोन से सामना करना पड़ेगा लेकिन यह फ़ोन बजट फ्रेंडली होने के साथ साथ अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है जो अन्य फ़ोन से कही बेहतर है।
Conclusion
कुल मिलाकर iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro सीरीज़ में कई नए नए फीचर दिए गए है साथ में तगड़ी बैटरी भी दी गयी है जो सबसे खास बात है और यह फ़ोन गेमिंग करने वाले लोगो के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है क्योकि यह स्मूथ चलता है और शानदार ग्राफिक्स के साथ आता है यह फ़ोन को दिसम्बर में लांच किया जायेगा जहाँ इसकी सभी स्पेसिफिकेशन को बताया जायेगा।
ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
इन्हे भी देखे
Redmi A4 5G लांच डेट, कीमत, स्पेसिफिकेशन देखे बजट फ़ोन की सारी डिटेल