Google Pixel 9 Pro आ गया iphone की हेकड़ी निकालने गूगल का Powerful फोल्ड होने वाला फ़ोन, देखे कीमत

Google Pixel 9 Pro अगस्त 2024 को अपना धमाकेदार फोल्ड होने वाला फ़ोन लांच किया है, जो मोबाइल मार्केट में तहलका मचाने के लिए बिलकुल तैयार है। यह मोबाइल फोन 9 सितम्बर से सभी मोबाइल फ़ोन की शॉप पे मिलने लगेगा। गूगल हमेशा से अपनों फोनो में तगड़े फीचर्स और प्रीमियम फील देने की कोशिश करता रहा है, और लांच हुआ ये मोडल भी उसी तरह डिज़ाइन किया गया है। चलिए आपको इस स्मार्टफोन के बारे में साडी डिटेल बताते है।

Google Pixel 9 Pro

Google Pixel 9 Pro डिजाइन और बॉडी

इस स्मार्टफोन का लम्बाई, चौड़ाई और हाइट 152.8 x 72 x 8.5 मिमी है, जिससे यह फ़ोन आपको बेहद स्लिम और हल्का लगता है। इसका वजन 199 ग्राम है लेकिन इसमें इस्तेमाल किये जाने वाली मटेरियल इसे बहुत दमदार और मजबूत बनाते है। इसके फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह फ़ोन गिराने और स्क्रैच से अच्छी तरह से बच जाता है। एल्युमिनियम फ्रेम से यह फ़ोन और भी मजबूत बन जाता है, और देखने में यह स्मार्टफोन काफी खूबसूरत है।

स्मार्टफोन को IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है, जिसका मतलब यह है कि यह 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक तक आराम से रह सकता है इसमें पानी नहीं जायेगा। इसमें नैनो-सिम और ई-सिम के ऑप्शंस भी दिए गए है, जिससे आप इसमें दो सीम भी आराम से चल सकते है।

Google Pixel 9 Pro डिस्प्ले

Google Pixel 9 Pro में 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले खूब तेज धुप में भी आसानी से देखा जा सकता है। इसकी पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 2856 पिक्सल है, जो 495 पिक्सल प्रति इंच के साथ दिया गया है । इसकी वजा से आप बेहद खूबसूरत और एकदम क्लियर फोटो खींच सकते है।

इसके साथ ही डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा भी दी गई है, तगड़ी सेफ्टी दी गए है जिससे यह फोन रोज के हिसाब से चलने पर गिरने या स्क्रैच से आपके डिस्प्ले को बचाएगा। इसमें हमेशा ऑन डिस्प्ले का फीचर भी है, जिससे यह हर समय आने वाली नोटिफिकेशन को आपके स्क्रीन पे दिखायेगा।

Google Pixel 9 Pro परफॉर्मेंस और हार्डवेयर

Google Pixel 9 Pro में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमे आपको आने वाले 7 एंड्राइड के अपडेट मिलने वाला है। इसका मतलब है जिससे यह फ़ोन कई सालो तक आपको नई फीचर्स और सिक्योरिटी का अपडेट देता रहेगा। 

फोन में Google Tensor G4 चिपसेट लगाया गया है, जो 4nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 3.1GHz Cortex-X4, 2.6GHz Cortex-A720 और 1.92GHz Cortex-A520 के साथ दिया गया है, जिससे यह फोन मल्टीटास्किंग और हैवी  ऐप्स को आसानी से झेल सकता है। Mali-G715 MC7 GPU आपको बेहतरीन ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देता है, जो गेमिंग के लिए बहुत जरूरी है।

Google Pixel 9 Pro स्टोरेज और मेमोरी

Google Pixel 9 Pro 128GB, 256GB, 512GB और 1TB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शंस में मार्केट में लांच होगा, जिसमें सभी वेरिएंट्स में 16GB RAM दी गई है। इसमें कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है, लेकिन इसका इंटरनल स्टोरेज ही काफी है। UFS 3.1 स्टोरेज की वजह से डेटा ट्रांसफर और ऐप लोडिंग की स्पीड काफी तेज हो जाती है।

Google Pixel 9 Pro कैमरा

गूगल ने अपने फोन के कमेरो पे बहुत फ़ोकस किया है ताकि क्लियर और शानदार फोटो खींच सके, और यह फ़ोन भी उसी तरह के फीचर्स से लैश है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। 

प्राइमरी कैमरा 1/1.31 इंच का सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ दिया गया है, जो हर तरह के जगह पे आपको शानदार और डिटेलिंग फोटो खींच के देगा। पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 5x ऑप्टिकल से आप 5X ज़ूम कर सकते हो  जिससे आपक दूर की चीजों की भी क्लियर फोटो ले सकते है। 

कैमरे के फीचर्स में मल्टी-ज़ोन लेजर ऑटोफोकस, पिक्सल शिफ्ट, अल्ट्रा-HDR और ज़ूम एन्हांस जैसे एडवांस ऑप्शन दिए गए है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8K@30fps और 4K@60fps तक दिए गए हैं।

फ्रंट में 42MP का सेल्फी कैमरा है, जो अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है। इसमें भी 4K@60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो, जिससे आपकी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में भी अच्छा और शानदार परफॉरमेंस देता है।

Google Pixel 9 Pro बैटरी और चार्जिंग

इस स्मार्टफोन में 4700mAh की नॉन-रिमूवेबल Li-Ion बैटरी दी गई है, जो 27W की फास्ट चार्जिंग तक सपोर्ट करती है। गूगल ने यह दावा किया है कि यह बैटरी 30 मिनट में 55% तक चार्ज हो जाएगी। साथ ही, 21W वायरलेस चार्जिंग और 12W की Qi कंपैटिबल चार्जिंग के फीचर्स भी दिए गए है। इसके अलावा, फोन में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर है, जिससे आप इमरजेंसी में दूसरे फ़ोन को भी चार्ज कर सकते है

Google Pixel 9 Pro कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

फोन में Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 और NFC जैसे फीचर्स दिए गए है। GPS, GLONASS, Galileo, BDS, और NavIC जैसी लोकेशन सर्विसेस भी दी गयी है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर (अंडर डिस्प्ले), जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, बैरोमीटर और थर्मामीटर जैसे सेंसर भी दिए गए हैं। इसके अलावा, फोन सैटेलाइट SOS सेवा और अल्ट्रा वाइडबैंड के साथ आता है।

Google Pixel 9 Pro कीमत

Google Pixel 9 Pro, 4 colours में लॉच किया जायेगा: पोर्सिलेन, रोज़ क्वार्ट्ज, हेज़ल, और ओब्सिडियन। इसका स्टार्टिंग प्राइस लगभग ₹75,000) है, जो स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब से बढ़ भी सकता है।

अधिक जानकारी के लिए विजिट करे

इन्हे भी देखे

New maruti swift 2024 में नए लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ लौटी Swift देती है 35 km का दमदार माइलेज

Mahindra xuv 3xo होश उड़ा देने वाले फीचर्स Powerful engine के साथ 30km माइलेज वाली धांसू SUV जानिए कीमत

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
New Tecno Spark 30C मात्र 8000 में 5G फ़ोन Jammu kashmir election result – जाने किसकी हुई विजय Rajat Dalal in Bigboss आते ही कर डाला झगड़ा Abhay Verma मुंबई में कास्टिंग काउच का सामना करने के बाद लौटे अपने घर hailaja Paik, the Dalit scholar who was awarded Rs 67 lakh