PMAY 2024 : प्रधानमंत्री आवास योजना-भारत सरकार का एक प्रमुख मिशन है जिसकी कार्य व्यवस्था (MOHUA), Ministry of housing and urban affair के द्वारा किया जा रहा है, 25 जून 2015 को इस योजना की शुरुवात हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था इस योजना का मुख्या मुद्दा साल 2022 तक सभी बेघर लोगो के लिए घर बनाना था लेकिन इस योजना की समय सीमा बढ़ाई जा सकती है ताकि सभी को इस योजना का फायदा मिल सके।
PMAY 2024 : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से बनाएं अपना खुद का घर :-
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के गरीब और बेघर लोगों को घर बनवाने के लिए सहायता राशि दी जाती है, और इस राशि की मदद से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक, खुद का घर बनवाने में सक्षम हो पाते हैं, इस योजना के द्वारा भारत के बेघर और गरीब नागरिकों को आवास देने का कार्य सरकार के द्वारा लगातार किया जा रहा है, PM Awas Yojana के 2 रूप हैं, पहला Gramin और दूसरा Urban जो शहरी क्षेत्रों के लिए हैं.
PMAY 2024 : प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रकार :-
यह योजना दो प्रकार से त्यार की गई है जो शहरी और ग्रामीण लोगो तक यह योजना पंहुचा सकती है
- PMAY-ग्रामीण (PMAY-G): यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को घर प्रदान करने में सहायता करती है । इसके तहत घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है।
- PMAY-शहरी (PMAY-U): यह योजना शहरी क्षेत्रों में गरीब और कम आय के लोगों के लिए घरों की सुविधा में सहायता करती है।
- PMAY 2024 : किन किन लोगो को योजना का लाभ है :-
- EWS : जिन लोगो की साल की आय 3 लाख रुपए तक है, वे लोग इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं,
- LIG : जिनकी साल की आय 3 लाख से 6 लाख तक के बीच में हो, वे लोग इस योजना का लाभ सब्सिडी के माध्यम से ले सकते है
- महिलाएं : इस योजना में महिलाओं को भी लाभ प्राप्ति दी जाती है। अगर महिला के नाम पर घर की रजिस्ट्री होती है तो उन्हें विशेष लाभ दिए जाते हैं।
- अन्य क्लास के लोग (SC/ST/OBC) : इस योजना का लाभ SC जाति, ST जनजाति, और OBC क्लास के लोगों को भी मिलता है।
- MIG : इसमें दो श्रेणि हैं :-
1. MIG-I: जिनकी साल की आय 6 लाख से 12 लाख तक के बीच में होती है।
2. MIG-II: जिनकी साल की आय 12 लाख से 18 लाख तक के बीच में होती है। इस क्लास के लोग भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन सब्सिडी का दर EWS और LIG के मुकाबले कम हो सकती है
PMAY 2024 : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ :-
शहरी क्षेत्रों में आवास की मांग तथा आपूर्ति के बीच बढ़ती खाई को पाटने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्यों पर एक नज़र डालें:
- प्राइवेट डेवलपर्स की सहायता से झुग्गी-झोपड़ियों का पुनर्वास करना
- क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के ज़रिए गरीबों के लिए किफायती आवास को बढ़ावा देना।
- सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों की साझेदारी में किफायती घरों का निर्माण करना।
- व्यक्तिगत घर निर्माण के लिए सब्सिडी प्रदान करना
PMAY 2024 : इस योजना के लिए आवेदन कैसे करे :-
- ऑनलाइन (Online) : PMAY का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको PMAY की वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते है।
- आवेदन पत्र जमा करना : ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आप उस फॉर्म को अपने नज़दीकी ( CSC ) Common Service Center सेण्टर पर जाकर जमा करवा सकते है।
- दस्तावेज़ : इसके साथ साथ आपको दस्तावेज़ जमा करते समय आपको पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, और घर के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने होंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य गरीब और बेघर लोगो का घर का सपना पूरा करना है, यह योजना सभी को एक सम्मान अंतर प्रदान करने का उद्देश्य करती है अगर आप इस योजना के योग्य हैं, तो इसका लाभ उठाना सुनिश्चित करें और अपने सपनों का घर प्राप्त करें।
यह भी देखे
RRB NTPC Notification 2024 : आवेदन करने से पहले जरूर पढ़ें ये 8 महत्वपूर्ण बातें
Hero glamour 125 : पल्सर को धूल चटाने आयी Hero की नयी बाइक देती है 120 KM का एवरेज, देखे कीमत