iQOO 13 – लांच डेट, स्पेसिफिकेशन गेमिंग में सबसे खास जाने इसकी कीमत

iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO 13 की परफॉरमेंस के बारे में काफी सारी जानककारी शेयर की है यह फोन भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है और इस फ़ोन के डिज़ाइन और परफॉरमेंस काफी तगड़ी बताई जा रही है 

iQOO 13 ने हाल ही में AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 31,59,448 पॉइंट्स के साथ एक नया रिकॉर्ड बना कर रख दिया है जो अभी मार्किट में आने वाले कोई भी से बहुत ज्यादा है इसलिए ये फ़ोन गेमिंग वालो के लिए खास रहने वाला है तो चलिए आपको इस नए लांच होने वाले फ़ोन के बारे सभी जानाकरी बताते है।

iQOO 13

Processor and Battery

iQOO 13 Snapdragon 8 Elite SoC द्वारा चलता है जिस वजह से इस फ़ोन की परफॉरमेंस बहुत दमदार हो जाती है फिर चाहे आप गेमिंग करो या मल्टीटास्किंग इसमें जरा सा भी लैग देखने को नहीं मिलता है इसके अलावा फोन में 6,150mAh की की तगड़ी बैटरी दी गयी है

और यह एक बार फुल चार्ज करने के बाद पूरा दिन आराम से चल जाती है हैवी यूज में भी और अगर बैटरी ख़तम हो जाती है तो इसे जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 120W फास्ट चार्जिंग दी गयी है जिससे यह फ़ोन मात्र कुछ मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

iQOO 13 Display 

iQOO 13 में BOE द्वारा बनाया गया 6.82 इंच का Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले लगा हुआ है और यह डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले में 1,800 निट्स की हाई ब्राइटनेस दी गयी है जिससे इसकी स्क्रीन कड़ी धुप में भी आराम से दिखाई देती है इसके अलावा यह HDR10+ सपोर्ट करता है जो इसमें मूवी या पिक्चर देखते समय एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है। 

Advance Feature

इस फोन में एक खास फीचर दिया गया है इसकी OLED सर्कुलर पोलराइज्ड लाइट आई प्रोटेक्शन इस फीचर को आँखों की सुरक्षा के लिए दिया गया है और TÜV Rheinland द्वारा प्रमाणित भी है और खासकर गेमिंग करने वालो के लिए बहुत उपयोगी है या वो लोग जो फ़ोन जादा इस्तेमाल करते है और इस फीचर की वजह से iQOO 13 फ़ोन मार्किट में आ रहे दूसरे फ़ोन को आराम से टक्कर दे सकता है।

iQOO 13 Camera

iQOO 13 में कैमरा भी शानदार दिया गया है इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस लगे हुए है इस कैमरा से आप शानदार और बेहद क्लियर फोटो खींच सकते हो इसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम दिया गया है

जिससे दूर की भी फोटो ली जा सकती है और फोटो ज्यादा फटती नहीं है सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमे अच्छी सेल्फी आती है और फोटो को अच्छा बनाने के लिए इसमें कुछ फिलटर के ऑप्शंस भी दिए गए है साथ में वीडियो कालिंग की क्वालिटी भी बढ़िया है। 

Gaming Experience

गेम खेलने वालो के लिए यह फ़ोन बहुत खास है क्योकि iQOO 13 में iQOO का खुद का बनाया हुआ Q2 गेमिंग चिप है जो PC के बराबर 2K सुपर-रेसोल्यूशन और 144 FPS तक को सपोर्ट करती है ये सभी फीचर्स iQOO 13 को गेमिंग के लिए एक शानदार फ़ोन बनाते है।

Design and Other features

iQOO 13 का डिजाइन काफी शानदार और अच्छा बनाया गया है और यह फ़ोन कई कलर में लांच होने वाला है जैसे Isle of Man Green, White Legendary Edition, Black Racetrack, और Gray इसमें डुअल स्पीकर्स, 1016 Haptic मोटर, और एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है इसके अलावा फोन को IP68 रेटिंग दी गयी है और इसकी वजह से यह फ़ोन हलके पानी और धुल मिटटी से आराम से बच जाता है।

Launch date

iQOO 13 का लॉन्च चीन में 30 अक्टूबर को होगा लेकिन इंडिया में अभी तक इसके लांच होने की कोई बात सामने नहीं आयी है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह फ़ोन इसी साल के दिसंबर में लॉन्च हो सकता है और यह फ़ोन  Amazon और iQOO इंडिया की ऑनलाइन वेबसाइट पर खरीद सकते हो।

Conclusion

iQOO 13 एक दमदार फ़ोन है और खासकर गेमिंग वालो के लिए इसमें अलग से तगड़ी चिपसेट लगी हुई है साथ में कैमरा क्वालिटी भी शानदार दी गयी है।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

Samsung Galaxy A35 आज की कीमत, स्पेसिफिकेशन अभी देखे इस शानदार फ़ोन की सभी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
New Tecno Spark 30C मात्र 8000 में 5G फ़ोन Jammu kashmir election result – जाने किसकी हुई विजय Rajat Dalal in Bigboss आते ही कर डाला झगड़ा Abhay Verma मुंबई में कास्टिंग काउच का सामना करने के बाद लौटे अपने घर hailaja Paik, the Dalit scholar who was awarded Rs 67 lakh