Honda NX125 का पेटेंट भारत में – क्या यह भारत में लॉन्च होगा?

हाल ही में होंडा ने अपने स्पोर्टी  Honda NX125 स्कूटर NX125 का पेटेंट भारत में कराया है यह स्कूटी इस समय अंतरार्ष्ट्रीय मार्किट में लांच किया गया है और इसकी डिज़ाइन बहुत ही शानदार और प्रीमियम है साथ में इसमें तगड़े फीचर्स भी दिए गए है

Honda NX125 -

अगर NX125 भारत में लॉन्च होता है तो यह TVS NTorq 125 स्कूटी जो अभी बहुत चल रही है इसको बहुत तगड़ी कम्पटीशन देगा इस लेख में इस पसत में हम आपको इस नयी स्कूटी के बारे में इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन के बारे में बात करेंगे।

Honda NX125 का डिज़ाइन

 Honda NX125 का डिज़ाइन बहुत ही शानदार और स्पोर्टी लुक में बनाया गया है इसकी डिजाइन कुकाफी कुछ इसके पहले के मॉडल होंडा ग्राज़िया 125 से मिलती जुलती है लेकिन इसमें फीचर्स अलग अलग दिए गए है इस स्कूटी की आगे की हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर्स का जो सेटअप है

वो बेह्तरीन है जिससे इसे एक अलग लुक मिलता है हैंडलबार काउल की डिजाइन भी Dio 125 की तरह ही बनाया गया है लेकिन NX125 के बॉडी पैनल जादा मजबूत बनाया गया है इसकी टेल सेक्शन थोड़ी ऊँची है जिसकी वजह से इसे स्पोर्टी लुक मिलता है।

Engine and performance

Honda NX125 को 125cc के एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन द्वारा चलाया जाता है जो 8.7PS की पावर और 9.8Nm का टॉर्क पैदा करता है यह इंजन CVT ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है स्कूटर की सस्पेंशन सेटअप में टेलीस्कोपिक फोर्क और सिंगल-साइडेड शॉक एब्जॉर्बर भी दिए गए है

इसके अलावा Honda NX125 में 12-इंच का फ्रंट और 10-इंच का रियर एलॉय व्हील दिया गया है ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए है।

लेकिन इस स्कूटी की परफॉरमेंस पहले की स्कूटी की तुलना में बहुत कम है  होंडा Dio 125 8.28PS और 10.4Nm का टॉर्क प्रदान करता है जबकि TVS NTorq 125 9.51PS और 10.6Nm का टॉर्क देता है इस हिसाब से इस स्कूटी की पावर कुछ कम नज़र आती है।

Features

Honda NX125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट और पर्याप्त बूट स्पेस है दिया गया है इस बूट स्पेस में पूरा हेलमेट आराम से रखा जा सकता है

लेकिन अगर हम आज  में होंडा Dio 125 की तुलना करें तो Dio 125 में कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए है जैसे कि H-Smart टेक्नोलॉजी, कीलेस इग्निशन, Smart Find और Smart Safe

Honda NX125 भारत में लॉन्च की संभावना

होंडा ने Honda NX125 का पेटेंट भारत में इसलिए कराया है ताकि वे आने वाले नए डिज़ाइन और फीचर्स को सुधर सके भले ही वे इंडिया में इस स्कूटी को लांच नहीं करना चाहते हो हल ही के साल में हौंडा ने एक से बढ़कर एक नयी नयी स्कूटी और बाइक लांच करी है जिनमें Stylo 160 और और दूसरी नयी सुपर बाइक शामिल है। 

लेकिन आज के समय में  NX125 के भारत में आने की संभावना बहुत कम लगती है होंडा के पास पहले से ही Dio 125 है जो एक स्पोर्टी 125cc स्कूटर हैमार्किट में  एक और 125cc स्कूटर लाना शायद कंपनी इस बारे में नहीं सोच रही है। 

Honda NX125 Competition

अगर NX125 को इंडिया में लांच किया जाता है तो तो ये स्कूटी आजकल के लड़को को बहुत पसंद आने वाली है क्योकि इस स्कूटी का डिज़ाइन बेहद शानदार और ये स्पोर्टी लुक में आती है लेलेकिन इसकी मार्किट में कम्पटीशन भी बहुत है TVS NTorq 125 से अगर इस स्कूटी की तुलना करे तो इसमें अभी बहुत से फीचर्स और डिज़ाइन में सुधार करने की जरूरत पड़ेगी।

Conclusion

हालांकि Honda NX125 का पेटेंट भारत में कराया गया है इसके लॉन्च की संभावना फिलहाल कम है।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

Yamaha R9 Bike – लांच डेट, स्पेसिफिकेशन और जाने कितनी होने वाली है इस बाइक की कीमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
New Tecno Spark 30C मात्र 8000 में 5G फ़ोन Jammu kashmir election result – जाने किसकी हुई विजय Rajat Dalal in Bigboss आते ही कर डाला झगड़ा Abhay Verma मुंबई में कास्टिंग काउच का सामना करने के बाद लौटे अपने घर hailaja Paik, the Dalit scholar who was awarded Rs 67 lakh