New kawasaki z125 ninja 125 – ऑन रोड प्राइस, माइलेज और टॉप स्पीड देखे इस बाइक में क्या है खास फीचर्स

अगर आप बाइक का बहुत शौक रखते है और सोच रहे है एक नयी बाइक खरीदने को तो New kawasaki z125 ninja 125 आपके लिए एक बहुत दमदार बाइक हो सकती है यह बाइक अपनी दमदार परफॉरमेंस बेहद शानदार डिज़ाइन  और नए नए फीचर्स के लिए लोगो को खूब पसंद आ रही है तो आज हम आपको इस पोस्ट में इसी नयी बाइक के बारे में सारी डिटेल्स शेयर करने वाले है।

New kawasaki z125 ninja 125

Engine and performance

New kawasaki z125 ninja 125 में 125cc का एयरकूल्ड सिंगलसिलेंडर इंजन लगा हुआ है और यह इंजन 15 HP की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है इस बाइक में आपको 6 गिअर के ऑप्शंस मिलने वाले है जिससे इसे चलाने पर आप स्पीड के हिसाब से गिअर को बदल सकते हो इसकी टॉप स्पीड 103 किमी/घंटा दी गयी है जिससे यह बाइक शहर के इलाको में तेज स्पीड वालो के लिए एकदम परफेक्ट है। 

इसका इंजन बहुत पावरफुल तो दिया ही गया है इसकी बनावट और टेक्नोलॉजी से यह बाइक बहुत दमदार परफॉरमेंस देती है जब इसे चला रहे होते है तो इसका थ्रॉटल रिस्पॉन्स बहुत ही शानदार होता है जिससे आप कितना भी ट्रैफिक हो आराम से आगे जा सकते हो।

Mileage and fuel consumption

New kawasaki z125 ninja 125 की माइलेज 40 किमी/लीटर है जिससे यह बाइक फ्यूल कम खाती है इसमें जो फ्यूल टैंक दिया गया है वो 11 लीटर दिया गया है दिया गया है जिससे अगर आप जब भी लम्बी दुरी के सफर पे जाते हो तो आपको बार बार फ्यूल भरवाने की जरूरत नहीं पड़ती है और आप बिना चिंता के आराम से सफर का आनंद ले पाओगे।

Design

New kawasaki z125 ninja 125 का डिज़ाइन बहुत ही शानदार और प्रीमियम बनाया गया है जिसमें स्पोर्ट्स नेकेड स्टाइल और सगामी डिज़ाइन शामिल हैं इस बाइक का स्टाइल अगर आप भीड़ में खड़े हो गए तो अलग ही दिखता है इसका वजन 146 किलोग्राम है जिससे यह बाइक हलकी और चलाने में आसान हो जाती है। 

बाइक की सीट की ऊंचाई 815 मिमी है जिससे अगर आपकी हाइट कम है तो फिर भी आप इस बाइक को आराम से चला पाओगे जिससे इसको चलाने में सेफ और बहुत आरामदायक एक्सपीरियंस मिलता है। 

Braking and suspension

New kawasaki z125 ninja 125 में बिलकुल शानदार ब्रैकिंग सिस्टम दिया गया है इस बाइक के आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगे हुए है इसमें 2 चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है

जिससे आपको कही अचानक से ब्रेक मारनी पड़ जाये तो इस फीचर्स से ये बाइक दूर तक फिसलती नहीं है और आराम से कंटोल में रुक जाती है इसका फ्रंट ब्रेक 290 मिमी और रियर ब्रेक 220 मिमी दिया गया है जिससे ब्रेकिंग की परफॉरमेंस बेहतर हो जाती है।

अब बात करते है सस्पेंशन की तो इसमें 37 मिमी का टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन लगा हुआ है इस सस्पेंशन से आप कितनी भी ख़राब सड़क उबड़ खाबड़ वाली पे बाइक चला रहे हो आपको ज्यादा झट महसूस नहीं होंगे प्रॉब्लम के आराम से चला सकते है।

Features

New kawasaki z125 ninja 125 में कई कई नए नए फीचर्स दिए गए है 

  •  एलईडी लाइटिंग सिस्टम: यह केवल रात में रोशनी तो बेहतर देता ही है और सेफ्टी के लिए भी बहुत जरूरी है
  •  डिजिटल डिस्प्ले: इसमें सभी जरूरी जानकारी दिखाई जाती है जैसे स्पीड, ओडोमीटर, और फ्यूल
  •  फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम: जिससे फ्यूल की काफी बचत हो जाती है 

Competition 

New kawasaki z125 ninja 125 का कम्पटीशन मार्किट में कई बाइक से है 

  •  Honda Grom  ₹80,000 (एक्सशोरूम)
  •  KTM Duke 125  ₹1,79,000 (एक्सशोरूम)
  •  Yamaha MT125  ₹1,20,000 (एक्सशोरूम)
  •  Suzuki DRZ125  ₹1,58,000 (एक्सशोरूम)
  •  Benelli TNT 125  ₹1,20,000 (एक्सशोरूम)

New kawasaki z125 ninja 125 Price

New kawasaki z125 ninja 125 की एक्सशोरूम कीमत ₹1.40 लाख है अगर आप इस बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं तो तो इसे आप क़िस्त पे भी ले सकते है आपकी ईएमआई ₹2,678 से शुरू होगी जिससे इसे खरीदना और भी आसान हो जाता है। कृपया ध्यान दें कि यह कीमत समय के साथ बदल सकती है। किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए, कृपया संबंधित वेबसाइट या स्टोर पर जाँच करें

Conclusion

New kawasaki z125 ninja 125 एक बेहतरीन बाइक है जो न केवल दमदार परफॉरमेंस देती है इसकी डिज़ाइन और परफॉरमेंस बहुत ही शानदार है।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

New TVS Raider 125 Flex Fuel – पल्सर को धुल चटाने आ गयी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये बाइक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
New Tecno Spark 30C मात्र 8000 में 5G फ़ोन Jammu kashmir election result – जाने किसकी हुई विजय Rajat Dalal in Bigboss आते ही कर डाला झगड़ा Abhay Verma मुंबई में कास्टिंग काउच का सामना करने के बाद लौटे अपने घर hailaja Paik, the Dalit scholar who was awarded Rs 67 lakh