2024 Hero Destini 125 – क़ीमत, फीचर्स, माइलेज देखे पूरी जानकारी 

Hero Destini 125 एक ऐसा स्कूटर है जो लुक में बहुत स्टाइलिश है और इसमें जो फीचर्स दिए गए है वो कमाल के है। इस स्कूटी में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो बाकि स्कूटी में नहीं आते है, आज हम इस पोस्ट में आपको इसकी स्कूटी के बारे में पूरी डिटेल्स बताएँगे।

2024 hero destini 125

2024 Hero Destini 125 design and size

Hero Destini 125 का डिज़ाइन बहुत शानदार और स्टाइलिश है, जिससे यह सबसे अलग दिखती है। इसकी कुल लंबाई 1862 मिमी, चौड़ाई 703 मिमी, और ऊंचाई 1125 मिमी है, जिससे यह एक तगड़ी और स्कूटी बन जाती है। इसकी सैडल ऊंचाई 770 मिमी है, जिससे ज्यादातर लोग इसे आराम से चला सकते है और छोटे हाइट वाले लोगो के लिए भी इसको चलाना बड़ा आसान है। 

Hero Destini 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिमी है, जो ख़राब उबड़ खाबड़ वाली सड़को पर भी बड़ी आसान से चलती है। इसमें 5.3 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिए गया है जिससे अप्प लम्बी दुरी वाली जगह पे आसानी से जा सकते हो बार बार फ्यूल भरवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी 

2024 Hero Destini 125 engine and performance

Hero Destini 125 में एक दमदार इंजन है जो इसे तगड़ी परफॉरमेंस और पावर देता है। इसमें 124.6 cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है, जो 7000 rpm पर 9.12 PS की तगड़ी पावर और 5500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिए गया है जिससे यह काम फ्यूल खाती है और इंजन की परफॉर्मेंस को बरक़रार रखती है।

इसमें CVT गियर बॉक्स है, जिससे गिअर सिफ्टिंग बड़ी आसानी से होती है। यह स्कूटी ज्यादा भेद भाड़ वाले इलाको के लिए बिलकुल परफेक्ट है यही शानदार पेरफरोमान्स देती है।

2024 Hero Destini 125 mileage

Hero Destini 125 का माइलेज 59 किमी/लीटर है, जो एक स्कूटी के लिए बहुत शानदार है यही स्कूटी फ्यूल कम खर्च करती है जिससे लम्बी दुरी में आपका फ्यूल काफी बचता है। इस माइलेज के साथ यह लम्बे टाइम तक चलने के लिए एक बेहतरीन स्कूटी है, यह स्कूटी उन लोगो के लिए बहुत सही है जो रोज लम्बी दुरी तक जाते ह।

2024 Hero Destini 125 braking and suspension

Hero Destini 125 में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इस फीचर्स से जब कभी आप अचानक ब्रेक लगाओगे तो यह आपको ज्यादा स्कूटी पे नियंत्रण देती है। 

सस्पेंशन की बात करें तो, इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में सिंगल कॉइल स्प्रिंग हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम है। ये सस्पेंशन खराब सड़कों उबड़ खाबड़ या गढे वाली सड़को पर ज्यादा ज्यादा उछलती नहीं है और बैठने वाले को आराम देती है।

2024 Hero Destini 125 tires

Hero Destini 125 में ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं, जो आपको बार बार पंक्चर होने से बचते है। फ्रंट में 90/90-12 और रियर में 100/80-12 टायर लगाए गए हैं, जो अच्छे ग्रिप और और बाइक का संतुलन बनाये रखते है। इसके साथ ही, इसे एलॉय व्हील्स से लैस किया गया है, जो इसके लुक को और भी स्टाइलिश बनाते हैं।

2024 Hero Destini 125 battery and electricals

इस स्कूटर में 12V/4AH बैटरी है, जिससे बैटरी बहुत लम्बे समय तक चलती है। इसमें LED हेडलाइट्स, बल्ब टर्न सिग्नल्स, और लो फ्यूल इंडिकेटर जो सभी स्कूटी में आते है वो दिए गए है।

अगर आप एक अच्छी स्कूटी लेने की सोच रहे है जो फीचर्स के मामले में शानदार हो और माइलेज भी अच्छ देती हो और चलने में भी आरामदायक हो तो आपको एक बार इस स्कूटी को जरूर देखना चाहिए

अधिक जानकारी के लिए विजिट करे

इन्हे भी देखे

Vivo V50 Pro 5g – फीचर्स, बैटरी, कैमरा देखे पूरी जानकारी

Java 42 FJ बुलेट के रूतबे को ख़त्म कर देगी यह बाइक, इसमें है सबसे Surprising फीचर्स

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
New Tecno Spark 30C मात्र 8000 में 5G फ़ोन Jammu kashmir election result – जाने किसकी हुई विजय Rajat Dalal in Bigboss आते ही कर डाला झगड़ा Abhay Verma मुंबई में कास्टिंग काउच का सामना करने के बाद लौटे अपने घर hailaja Paik, the Dalit scholar who was awarded Rs 67 lakh